केलांग : समुदरताल से 3150 मीटर (10 ,988 फुट ) की ऊंचाई पर है | चारो तरफ गगनचुम्बी शिखर हैं | केलांग के सामने दक्षिण की ओर डिलबुरी चोटी है | मध्य में प्रसिद्ध कारदंग गोम्पा बौद्धों और हिन्दुओं की पुजा स्थली और तीर्थ है | इस चोटी की परिक्रमा होती है | किवदंती है कि प्राचीन समय में इस चोटी के नीचे एक मंदिर था | यहां एक महत्मा और कन्या आपस में प्यार के बंधन में बंध गए और उन्होंने विवाह कर दिया | कन्या के बालक हुआ तो लोग उन्हें मरने की इच्छा से मंदिर की तरफ चल दिए | जब लोग वहां पहुंचे तो उनके देखते देखते ये तीनो आसमान में बिजली बनकर उड़ गए | तभी से लोग इस चोटी की परिक्रमा करते हैं | चोटी काफी ऊँची है | इस पर बहूमूल्य जड़ी बूटियां हैं |
Kyelang (or Keylong) is the administrative centre of the Lahaul and Spiti district in the Indian state of Himachal Pradesh, 126 km (78 mi) north of Manali
Comment with Facebook Box