नया बौद्ध मठ- यह पुराने मठों के शिल्प से भिन्न है। वर्तमान 14 वें दलाई लामा, महान धर्म गुरु तेनजिंग गीयतसो ने इस मठ जुलाई, 1983 में उदघाटन किया था। मंदिर में विशाल बौद्ध प्रतिमा, दीवारों पर उत्कृष्ट चित्र और भीतर अन्य पूजा सामग्री है।
विहार के चारों तरफ जो ऊँची दीवार है उसके भीतर नौ प्राचीन कक्ष है और अनेक मिट्टी के स्तूप। यह विहार भारत सरकार के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पास हैं लेकिन इसका प्रबंध स्थानीय लामा लोग ही करते हैं। मठों में लकड़ी का प्रयोग किया गया है। आसपास कहीं भी जंगल नहीं है।
Comment with Facebook Box